*ओलंपिक से बाहर होने के बाद विनेश फौगाट ने कुश्ती को कहा अलविदा*
एक्स पर पोस्ट करके विनेश फोगाट ने दी जानकारी
विनेश फोगाट ने भावुक संदेश लिखते हुए कुश्ती को कहा अलविदा
मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज्यादा ताकत अब नहीं रही
अलविदा कुश्ती 2001 2024
विनेश फोगाट ने लिखते हुए कहा कि आप सब की हमेशा ऋणी रहूंगी
बजरंग पूनिया ने भी विनेश फोगाट के एक्स पोस्ट पर लिखा
विनेश आप हारी नहीं हराया गया है
आप भारत की बेटी के साथ-साथ हमारा अभिमान है आप हमेशा विजेता रहेगी