महिला एवं बाल विकास विभाग के दिशा निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी की देखरेख में आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत लिंग अनुपात में सुधार के उद्देश्य से 16 अगस्त तक जिला स्तर पर जागरूकता के लिए मोबाईल वैन चलाई गई।
जागरूकता मोबाईल वैन को अतिरिक्त उपायुक्त श्री सचिन गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
श्री गुप्ता ने बताया कि मोबाईल वैन का मुख्य उदेश्य जिला में गाँव स्तर पर लिंगानुपात में सुधार करना है। इसके अलावा गाँव गाँव जाकर बेटियों के जन्म से लेकर परवरिश तक की सुरक्षा एवं पढ़ाई के विषय सुनिश्चित्त करना है। उन्होंने बताया कि इस वैन का रूट ब्लॉक स्तर पर निश्चित्त तिथि अनुसार पंचकूला में 7 व 8 अगस्त, ब्लॉक मोरनी में 9 व 10 अगस्त , ब्लॉक रायपुररानी 11 व 12 अगस्त , ब्लॉक बरवाला 13 व 14 अगस्त , ब्लॉक पिंजौर में 15 व 16 अगस्त तक रहेगा ।