चंडीगढ़, 7 अगस्त। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व उप-प्रधान अभय सिंह चौटाला ने महिला पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस 2024 ओलंपिक में कुश्ती खेल के 50 कि.ग्रा. भार वर्ग में अयोग्य घोषित किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश का गौरव महिला पहलवान विनेश फोगाट का कुश्ती के फाइनल में 50 कि.ग्रा. भार वर्ग में 100 ग्राम अधिक वजन दिखाकर खेलने से अयोग्य घोषित करने में साजिश की बू आ रही है। यह बहुत दुर्भाग्य की बात है कि एक होनहार महिला पहलवान खिलाड़ी जिसने विपरित परिस्थितियों से लडक़र और कड़ी मेहनत करके पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय खेलों में पदक जीत कर देश का मान पूरी दुनिया में बढ़ाया है। आज उसके साथ इस तरह की साजिश की जा रही है जब वो महिला कुश्ती का पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने जा रही थी। उन्होंने कहा कि जब पहले दो मुकाबलों में वजन सही था तो यह कैसे संभव है कि तीसरा मुकाबला जीतने के बाद अचानक से ही वजन बढ़ गया। मशीन की खराबी के कारण भी हो सकता है कि वजन ज्यादा दिखाया गया हो ऐसे में दूसरी मशीन से वजन को नापना चाहिए था। उन्होंने कहा कि हरियाणा के पहलवान खिलाडिय़ों के साथ हमेशा से ही ज्यादतियां हुई हैं। इस तरह की घटना से प्रदेश ही नहीं पूरे देश को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है और दूसरे खिलाडिय़ों का मनोबल भी टूटता है।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि कुश्ती महासंघ और इंडियन ओलंपिक एशोसिएशन के अलावा जो चीफ डेलिगेशन गया है उन सभी को महिला पहलवान खिलाड़ी विनेश फोगाट के समर्थन में खुलकर आना चाहिए और इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ में कड़ी आपत्ति दर्ज करनी चाहिए ताकि विनेश फोगाट को न्याय मिल सके।