Jio Financial Services: रिलायंस की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) ने पेरिस में जियो फाइनेंस (JioFinance) ऐप शुरू कर दिया है. इस ऐप से भारतीय यात्री वहां पर आसानी से डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे.
अब आप इस ऐप का इस्तेमाल करके एफिल टॉवर के लिए टिकट खरीदने के लिए इंटरनेशनल पेमेंट कर सकते हैं. साथ ही, पेरिस के फेमस स्टोर गैलरी लाफायेट पेरिस हाउसमन में खरीदारी के लिए भी आप इस ऐप के जरिये पेमेंट कर सकते हैं.
आसानी से फाइनेंशियल चीजों को मैनेज कर सकेंगे
जियो फाइनेंस (JioFinance) की तरफ से उठाए गए अंतरराष्ट्रीय कदम के बारे में कंपनी ने बताया कि इस ऐप को आसानी से इस्तेमाल किया जा सकेगा. इस इस तरह बनाया गया है कि JioFinance ऐप हर भारतीय को उनके पैसे से जुड़े सभी कामों में एक बेहतर डिजिटल अनुभव देना चाहता है. यह ऐप ऐसे लोग भी यूज कर सकते हैं जो टेक्नोलॉजी के बारे में ज्यादा नहीं जानते. इससे लोग आसानी से अपनी फाइनेंशियल चीजों को मैनेज कर सकेंगे.
कैसे काम करेगा जियो फाइनेंस ऐप?
जियो फाइनेंस ऐप (JioFinance) का अनुभव आप ‘इंडिया हाउस’ में बनी स्पेशल जगह पर ले सकते हैं. ‘इंडिया हाउस’ को रिलायंस फाउंडेशन ने भारतीय ओलंपिक संघ के साथ मिलकर बनाया है. JioFinance ने वीजा के साथ पार्टनरशिप की है, जो पेरिस 2024 ओलंपिक गेम्स का ऑफिशियल पेमेंट पार्टनर है.
कंपनी की तरफ से बताया गया कि JioFinance ऐप को बहुत आसान तरीके से यूज किया जा सकेगा. इसका मकसद हर भारतीय को उनके पैसे से जुड़े सभी कामों में अच्छा डिजिटल एक्सपीरियंस देना है. इस ऐप को इस तरह बनाया गया है कि चाहे आप टेक्नोलॉजी को नहीं भी जानते हो. फिर भी आप इस ऐप से आसानी से पेमेंट कर पाएंगे.
इस साल मई में JioFinance ऐप को लॉन्च किया गया था. इस ऐप में आपको डिजिटल बैंकिंग की सभी सुविधाएं आसानी से मिल जाएंगी. इसके अलावा, आप इंश्योरेंस के बारे में भी एडवाइज ले सकते हैं. साथ ही इंश्योरेंस प्रोडक्ट के बारे में भी यहां पर जानकारी हासिल की जा सकती है.