बेकाबू हालत के बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सोमवार को ढाका में भारी उपद्रव के बाद उन्होंने देश छोड़ते हुए भारत के लिए उड़ान भरी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद कंगना रनौत ने कहा है कि इस्लामिक देशों में कोई भी सेफ नहीं हैं और शेख हसीना ने भी भारत को ही सुरक्षित माना।
उन्होंने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि राम राज्य में रहते हैं।
मंडी की सांसद कंगना रनौत ने शेख हसीना के भारत निकलने की खबर साझा करते हुए एक्स पर लिखा, ‘भारत पड़ोसी इस्लामिक देशों की वास्तविक जन्मभूमि है। हम इस बात से सम्मानित और प्रसन्न हैं कि बांग्लादेश की माननीय प्रधानमंत्री भारत में सुरक्षित महसूस करती हैं, लेकिन भारत में रहने वाले पूछते रहते हैं कि हिंदू राष्ट्र क्यों? राम राज्य क्यों? खैर यह साफ है कि क्यों!!!’
बॉलीवुड से राजनीति में एंट्री मारने वाली पहली बार की सांसद कंगना ने आगे कहा, ‘मुस्लिम देशों में कोई भी सेफ नहीं है, खुद मुस्लिम भी नहीं। अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और ब्रिटेन में जो हो रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। हम भाग्यशाली हैं कि राम राज्य में रहते हैं। जय श्री राम।’ कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।
बांग्लादेश में पिछले दो दिनों में हसीना की सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं, जिनमें 100 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबर रहमान की 76 वर्षीय बेटी हसीना 2009 से यहां शासन चला रही थीं। उन्हें जनवरी में हुए 12वें आम चुनाव में लगातार चौथी बार और कुल पांचवीं बार प्रधानमंत्री चुना गया।
पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की मुख्य विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और उसके सहयोगियों ने चुनाव का बहिष्कार किया था। बांग्लादेश में विवादास्पद कोटा प्रणाली के खिलाफ उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसके तहत 1971 के मुक्ति संग्राम में लड़ने वालों के परिवारों के लिए 30 प्रतिशत नौकरियां आरक्षित की गई है।