भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की खेली जा रही है. इसका पहला मैच कोलंबो में खेला गया था, जो बेहद रोमांचक रहा और टाई पर खत्म हुआ. इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स भी बने.
इस सीरीज का दूसरा मुकाबला भी कोलंबो में ही 4 अगस्त को खेला जाएगा और ये कोई साधारण मैच नहीं होने वाला है. दूसरे मैच में महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज क्रिकेटर्स के रिकॉर्ड्स दांव पर होंगे. भारतीय टीम के मौजूदा दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास इन सभी को तोड़ने का मौका होगा. इसलिए ये मैच उनके लिए खास होने वाला है. वहीं टीम इंडिया भी इस मुकाबले को जीतकर किसी टीम के खिलाफ 100 मैच जीतने का कारनामा कर सकती है.
रोहित के निशाने पर धोनी का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने पहले मुकाबले में भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे. दूसरे मुकाबले में उनके निशाने पर भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड निशाने पर होगा. धोनी ने अपने वनडे करियर में कुल 10773 रन बनाए हैं, वहीं रोहित 10767 रन बना चुके हैं. 7 रन बनाते ही वो धोनी को वनडे में रन बनाने के मामले में पीछे कर देंगे.
दूसरे वनडे मैच में रोहित के निशाने पर सिर्फ धोनी नहीं बल्कि क्रिस गेल का भी रिकॉर्ड होगा. उनके पास वनडे क्रिकेट का ‘सिक्सर किंग’ बनने का मौका होगा. क्रिस गेल ने अपने 301 मैच के वनडे करियर के दौरान 331 छक्के लगाए. वहीं भारतीय कप्तान 263 मुकाबलों में अब तक 326 छक्के लगा चुके हैं. अगर रोहित दूसरे मैच में 6 छक्के लगा देते हैं, तो वो गेल को पीछे छोड़ देंगे.
विराट भी कर सकते हैं कारनामा
विराट कोहली को भारतीय टीम का रन मशीन कहा जाता है. ऐसे में रोहित शर्मा जब इतने रिकॉर्ड्स तोड़ रहे हैं, तो वो भला कहां पीछे रहने वाले हैं. दूसरे वनडे में उनके पास दो रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. 293 वनडे मुकाबलों में विराट 58 की औसत 13872 रन ठोक चुके हैं. अगर वो अगले मैच में 128 रन बना देते हैं, तो 14 हजार रन के आंकड़े पर पहुंच जाएंगे. ऐसा करने वाले वो दूसरे भारतीय और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. ये कारनामा अभी तक केवल सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा ही कर सके हैं.
इसके अलावा विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 हजार रन के आंकड़े तक पहुंचने से केवल 92 रन दूर हैं. दूसरे मैच में इस रिकॉर्ड तक पहुंचने का मौका होगा. 92 रन बनाते ही वो ऐसा करने वाले दुनिया के केवल चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे. उनके पहले ये इस कीर्तिमान तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा और रिकी पॉन्टिंग ही पहुंच सके हैं.