‘‘जिन पार्टियों के अंदर प्रजातंत्र नहीं है वो देश के प्रजातंत्र की रक्षा नहीं कर सकती’’ – विज
हरियाणा में कांग्रेस 11 साल बाद संगठन बनने जा रही है जिस पर पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि ‘‘क्या इसको पार्टी का दर्जा दिया जा सकता है जो 11 साल तक अपना संगठन तक नहीं बना सकीं। उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए नियमित तौर पर चुनाव करना आवश्यक होता है। उन्होंने कहा कि जिन पार्टियों के अंदर प्रजा तंत्र नहीं है वो देश के प्रजातंत्र की रक्षा नहीं कर सकती’’।
विज ने कांग्रेस पर देश को धर्म के आधार पर बांटने का आरोप भी लगाया
संसद में कांग्रेस के नेता सुरजेवाला ने राहुल गांधी की जाति पूछने वाले अनुराग ठाकुर को कहा कि अगर राहुल गांधी की जाति पूछनी है तो उन किसानों से पूछो जिनके साथ राहुल गांधी ने खेत में काम किया है, उस मौची से पूछो जिसके साथ बैठकर राहुल गांधी ने जूते की सिलाई की, इस पर अनिल विज ने कहा कि ‘‘राहुल गांधी बार-बार जातिगत जनगणना की बात करते है वो इन जातियों की ही बात करते है’’। उन्होंने सूरजेवाला से सवाल पूछते हुए कहा कि ‘‘वो जो ज्ञान बांट रहे है वो बताएं कि वो कौन सी जातियों की बात कर रहे है। उन्होंने कांग्रेस पर देश को धर्म के आधार पर बांटने का आरोप भी लगाया’’।