*ब्रेकिंग न्यूज़*
नांगल चौधरी के बाद बवानी खेड़ा पहुंचे दीपेंद्र सिंह हुड्डा
हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत कर रहे हैं पदयात्रा
बीजेपी सरकार ने हरियाणा को बिना रिजर्वेशन, बिना पेंशन, बिना मेरिट वाली कच्ची नौकरी की राजधानी बना दिया – दीपेन्द्र हुड्डा
जहां ईडी जायेगी वहां जनता कांग्रेस को जितायेगी, विपक्ष को निशाने पर लेने का जवाब 2 महीने बाद जनता देगी – दीपेन्द्र हुड्डा
हरियाणा के नौजवान को बेरोजगारी, नशे, कौशल निगम, अग्निवीर के चंगुल से बचाना है – दीपेन्द्र हुड्डा
दीपेन्द्र की यात्रा में सड़कों पर जनता का हुजूम उमड़ा, बीजेपी सरकार हिसाब दो जवाब दो के नारे से गूँजा इलाक़ा
हम भाजपा सरकार से सवाल पूछ रहे, लेकिन वो जवाब नहीं दे रही – दीपेन्द्र हुड्डा
लोकसभा चुनाव में बीजेपी को किया हाफ, विधानसभा में कर देंगे साफ – दीपेन्द्र हुड्डा
न नहर में पानी, न अस्पताल में डॉक्टर, न स्कूल में टीचर हैं – दीपेन्द्र हुड्डा