विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने की मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात
मुलाकात के बाद विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा
पंचकूला विधानसभा की वोटर सूचियों में गड़बड़ है उसको लेकर मुलाकात की है
एक बूथ में ही 250 से 300 से ज्यादा बोगस वोट है
10 से 12 साल पहले जिनकी मौत हुई है उनकी भी वोट बनी है– स्पीकर
हमने कार्यकर्ताओ के माध्यम से सर्वेक्षण करवाया है उसमें 4400 वोट 23 बूथ में बोगस है — स्पीकर
पूरे विधानसभा में 40 हजार बोगस वोटो की संख्या बैठती है — स्पीकर
सीईओ से हमने मांग की है कि फर्जी वोटो को काटा जाए — स्पीकर
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा है वो डिस्टिक लेवल के अधिकारियों की बैठक बुलाकर निर्देश देंगे — स्पीकर
कल ही राजनीतिक पार्टियो की बैठक निर्वाचन अधिकारी ने बुलाई है– स्पीकर
ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि उन्होंने ऑनलाइन वोटिंग में 98 प्रतिशत रिजेक्शन है जिसको ठीक करने को कहा है
चुनाव में जो दिक्क़तें आती है उनको भी मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष रखा है
टेंट लगाने की सीमा है वो निर्धारित करने को कहा है
पोलिंग में जानबूझकर स्लो प्रोसेस करते है उनका भी संज्ञान लिया जाए
किसी राजनीतिक दल का फेवर करते है उनकी जांच करने की अवश्यकता है
बीएलओ की जो ड्यूटी लगी है वो घर – घर जाकर सर्वेक्षण करे ये मांग की है