Kangana Ranaut on Rahul Gandhi: हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत एक बार फिर राहुल गांधी के बयान पर बरस पड़ी हैं। सदन में राहुल गांधी ने बजट के हलवे पर तंज कसा तो अब कंगना ने राहुल पर पलटवार करते हुए एक बार फिर से उन्हें सवालों के कठघरे में खड़ा कर दिया है।
राहुल पर भड़कीं कंगना
संसद में मीडिया से बातचीत के दौरान कंगना ने कहा कि राहुल जी के बारे में हम क्या कहें? उनकी किसी बात का ना कोई तुक है ना कोई ढंग। हमें उनकी बातें समझ ही नहीं आती। उनकी सबसे निंदाजनक बात ये है कि वो देश के प्रति जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करते हैं वो गलत है।
इंदिरा गांधी का किया जिक्र
कंगना ने राहुल गांधी के हलवा वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा कि वो सदन में खड़े होकर कहते हैं कि देश का हलवा बंट रहा है और सब खा रहे हैं। देश के बजट को ऐसा करना कितना सही है? उनकी दादी ने भी देश के कई बजट बनाए हैं। उसी बजट को हलवा कहना और फिर मिल बांट कर खाना, ये देश के लिए अच्छी बात नहीं है।
देश कोई खाने की चीज नहीं- कंगना
कंगना आगे कहती हैं कि अनुराग ठाकुर ने जो कहा कि देश का बंटवारा करके खाना कांग्रेस की मानसिकता है, इस मानसिकता को बदलना होगा। देश कोई खाने की चीज नहीं है, देश सेवा की चीज है। अगर आप नेता हैं तो देश की सेवा के लिए बने हैं, आप देश को काटकर मिल बांट कर खाने के लिए नहीं बने हैं। देश का बजट भी संवैधानिक तौर पर बनता है, इसका मान रखना चाहिए।
#WATCH | What should I say about Rahul Gandhi? He makes no sense, at least I don't get what he says. The most condemnable thing about him is the words he used for the country… It's not good for the country and as Anurag Thakur has said, Congress' mentality is to break the… pic.twitter.com/X2ra2sW9mh
— ANI (@ANI) August 2, 2024