TS Singhdeo On Anurag Thakur: लोकसभा में अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी की जाति पर सवाल उठाया, इस पर लोकसभा में जमकर हंगामा हो गया. लोकसभा के मानसून सत्र के दौरान मंगलवार को बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बीच जमकर बहस हो गई.
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा राहुल गांधी की जाति पर सवाल खड़ा करने को लेकर लोकसभा में जमकर हंगामा हो गया. बजट पर भाषण के दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा, ”जिनकी जाति का पता नहीं वो जाति जनगणना की बात करते हैं”. अनुराग ठाकुर के इस बयान से विपक्षी सांसद ने कड़ी आपत्ति जताई और हंगामा करने लगे. हालांकि अनुराग ठाकुर ने अपने बचाव में कहा कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. वहीं इस पर छत्तीसगढ़ के पूर्वमंत्री ने जमकर निशाना साधा.
उन्होंने अनुराग ठाकुर पर तंज कसते हुए आरोप लगाया कि बस ऐसी ही शिक्षा, ज्ञान और सभ्यता की बात पर बीजेपी के लोग मात खा जाते हैं. उन्होंने कहा कि जनगणना पर विचार विमर्श और चर्चा की जगह संघी मानसिकता वाली जातिवादी अभद्रता कर अनुराग ठाकुर ने सदन और देश भर के वंचितों का भी अपमान कर दिया.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इसी जाति पाति के चक्रव्यूह को तोड़ने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा का नाम न लेते हुए इस यात्रा का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जिन्हें हज़ारों किलोमीटर चलने की शारीरिक पीड़ा न डिगा सकी, भाजपा को लगता है कि अपशब्द उनका रास्ता रोक पाएंगे.