*कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी का संबोधन*
लंबे समय के बाद नियुक्ति हुई है सबके चेहरे पर खुशी देख सकता हूं
ये आपकी मेहनत का परिणाम है आपने अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है सभी को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं
पीएम मोदी ने देश को विकसित भारत बनाने का लक्ष्य रखा है जिसमे अध्यापकों की भूमिका अहम होगी– सीएम
नीति आयोग की बैठक में पीएम मोदी ने सभी राज्यों के सीएम की बाते सुनी
मैं नवचयनित से अपील करूगा वे कभी भी अपने माता पिता के सम्मान कम नहीं करेगे
कुछ अध्यापक अपनी नौकरी के अलावा गरीबों , कचरा बिनने वाले बच्चों को पढ़ाते है– सीएम
शिक्षा वो धन नहीं जिसे छीन नही सकते ये बाटने से बढ़ता है– सीएम
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को मैंने भी पर्ची दी थी उन्होंने मुझे कहा था सिस्टम को ठीक करना है या नही करना है अगर ठीक करना है तो पर्ची को भूल जाओ
इसके बाद मैने मनोहर लाल से कभी नही कहा की इस बच्चे की नौकरी लगवा दो और ना ही किसी अन्य विधायक ने कहा है– सीएम
बीजेपी ने हरियाणा में व्यवस्था बदलने का काम किया है– सीएम
अब बिना पर्ची खर्चीं के जॉब मिलती है– सीएम
ये सब पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीतियों का नतीजा है– सीएम
पहले अखबारों में मंत्रियों के बच्चों के नौकरी लगने की ही खबर आती है– सीएम
आज परिणाम घोषित होने के बाद पता चलता है कि रिक्शा चालक का बेटा नौकरी लगा है
हमारी सरकार में अगर किसी ने भ्रष्टाचार किया तो जेल जाना होगा– सीएम
विपक्ष आजकल लोगों के बीच झूठ फैलाने का काम कर रहे है– सीएम
कुछ लोग कहते है जब उनकी सरकार आएगी तो पोर्टल, ऑनलाइन को बंद कर देंगे– सीएम
हमारी सरकार ने 10 साल में 1 लाख 41000 सरकारी जॉब दी है– सीएम
बिना पर्ची खर्चीं के नौकरी देने से कांग्रेस का पेट खराब हुआ पड़ा है– सीएम
जब कांग्रेस का बिना पर्ची खर्ची पर कोई नियंत्रण नहीं हुआ तो, उन्होंने भर्ती रोको गैंग खड़ा कर दिया– सीएम
ये गैंग आज रिजल्ट आने से पहले भर्ती पर स्टे लगवा देते है
बीजेपी सरकार बिना पर्ची और खर्ची के सिस्टम को बिना रुकावट लागू रखेगे– सीएम
कुछ लोग बिना पर्ची खर्ची के सिस्टम को तोड़ने की सोच रहे है इनसे बचना होगा– सीएम
आज बीजेपी सरकार हरियाणा में 20किलोमीटर में बेटियों के लिए कॉलेज बना रही है
कुछ लोग जनहित के कामों में रुकावट पैदा कर रहे है– सीएम
हमने भारत कों विकसित देश बनाना है
2014 से पहले भारत 11 नंबर पर था लेकिन आज 4 नंबर पर आ गया है
जल्द ही वेटिंग लिस्ट के साथ परिणाम विस्तार से जारी किया जाएगा– सीएम
टीजीटी की भर्ती में बेटियों चयन में अव्वल रही है — सीएम
मुख्यमंत्री ने मंच से मनु भाकर को भी शुभकामनाएं दी