हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और एआईसीसी में ओबीसी डिपार्मेंट के अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव ने कहा
समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन पर बोले कैप्टन अजय यादव।
समाजवादी पार्टी का वैसे तो हक बनता नहीं है हरियाणा में।
पार्टियों ने सीट दे सकती है या नहीं दे सकती है पार्टी का नेतृत्व ता तय करेगा
मुझे लगता नहीं है एक या दो सीट से ज्यादा पार्टी उनके लिए मांगी क्योंकि उनके साथ हमारा यूपी में गठबंधन है
किस प्रकार से एडजस्टमेंट किया जाएगा पार्टी फैसला लेगी इस पर।