प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश विकसित भारत का संकल्प लेकर तेजी से आगे बढ़ रहा है. सीआईआई के पोस्ट बजट सेशन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज की तारीख में ग्लोबल ग्रोथ में भारत का शेयर 16 फीसदी हो गया है.
पिछले दस साल में हमारी सरकार ने देश के हर सेक्टर की इकोनोमी की ग्रोथ का विशेष ध्यान रखा है. आज भारत का लोहा दुनिया मानने लगा है.
दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित बजट सेशन में पीएम मोदी ने कहा कि तमाम संकटों और चुनौतियों के बाद भी दुनिया के तमाम देशों के बीच भारत जैसी तरक्की कोई और देश नहीं कर पा रहा. उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी ही वर्तमान है, टेक्नोलॉजी भविष्य है. इसे फोकस करते हुए हमारी सरकार काम कर रही है. लाखों युवाओं का भविष्य इस टेक्नोलॉजी से जुड़ा है.
पहले केवल घोषणाएं होती थीं
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2014 से पहले बजट में केवल घोषणा होती थी. पहले की सरकारों में कल्याणकारी योजनाओं को पूरा करने का कोई जोर नहीं होता था. लेकिन आज की तारीख में हर क्षेत्र में तेजी से बदलाव हो रहा है. इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार हो रहा है. पिछले दस साल में देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनोमी बन चुका है. हम इसी तरह प्रगति करते हैं तो भारत विकसित देश जल्द बनेगा.
पोस्ट बजट सेशन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज सरकार ने रेलवे का आठ गुना बजट बढ़ाया है. भारतीय रेलवे कायाकल्प के दौर से गुजर रही है. सरकार ने कृषि का 4 गुना बजट बढ़ाया है. किसानों की खुशहाली का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. 2047 तक भारत को विकसित देश बनाना है.
आपदा नहीं आती तो भारत और आगे होता
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत ने हर क्षेत्र में विकास उस हाल में हासिल किया है जब पिछले कुछ सालों में दुनिया भर में तमाम प्रकार की विपदाएं आती रहीं. इनके बीच हमने हर चुनौती का समाधान किया. महामारी से लेकर विभिन्न देशों के युद्धों तक का प्रभाव हमने भी झेला है. पीएम मोदी ने कहा कि अगर ये चुनौतियां नहीं आतीं तो भारत आज जहां पहुंचा हैं वहां से काफी आगे निकल गया होता.
पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत में इज ऑफ लिविंग पर फोकस है. पिछले दस साल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले. आज 1 लाख 40 हजार स्टार्ट अप हैं. युवा साहस कर रहे हैं.