झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार सुबह मुंबई-हावड़ा मेल दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में 18 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 20 लोग जख्मी हुए हैं.
लगातार हो रहे रेल हादसों को लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. जहां कांग्रेस ने मोदी सरकार में 2014 से अब तक हुए हादसों का जिक्र कर केंद्र पर हमला बोला, वहीं JMM ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर तंज कसते हुए कहा कि वे रील बनाना छोड़ दें.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ट्रेन हादसे अब नियमित हो गए हैं. हर हफ्ते घटनाएं हो रही हैं. क्या यही शासन है. सुबह एक विनाशकारी रेल दुर्घटना हुई. हावड़ा-मुंबई मेल झारखंड में पटरी से उतर गई. कई मौतें और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. यह बेहद दुखद है. रेलवे ट्रैक पर मौत और यात्रियों के घायल होने का सिलसिला कब तक चलता रहेगा? हम इसे कब तक बर्दाश्त करेंगे. क्या भारत सरकार की संवेदनहीनता का कोई अंत नहीं होगा?
अखिलेश यादव बोले- रिकॉर्ड बना रही सरकार
सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा, ऐसा लगता है कि सरकार हर क्षेत्र में रिकॉर्ड बनाना चाहती है. अभी पेपर लीक का रिकॉर्ड चल रहा था. इसके पीछे रेल हादसों का रिकॉर्ड बन रहा है. सुरक्षा का इतना बड़ा बजट होने के बाद भी इतने रेल हादसे क्यों हो रहे हैं?
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी इस मामले में केंद्र सरकार को घेरा. JMM ने कहा, रेल मंत्री रील बनाना बंद करके रेलवे पर ध्यान दें. हेमंत सोरेन या इंडिया ब्लॉक का इसमें कोई हाथ नहीं है. हमें ईडी-सीबीआई में फंसाने की धमकी न दें.
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, लगातार रेल हादसे हो रहे हैं. यह शर्मनाक है. रेल हादसों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. हमारे रेल मंत्री सिर्फ प्रचार में व्यस्त है.
कांग्रेस ने गिनाए रेल हादसे
कांग्रेस ने मोदी सरकार में हुए रेल हादसे गिनाते हुए पूछा, जिम्मेदारी किसकी?