Brij Bhushan Sharan Singh Statement: बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि बीजेपी हमको कम या डिप्टी सीएम बनने का कोई ऑफर नहीं देगी. मैं जानता हूं मैं मुंगेरीलाल का सपना नहीं देखता हूं.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी दस साल से विपक्ष का नेता नहीं बन पाए अब जनता ने मौका दिया है, तो उसको निभावें. वहीं अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव से कहना पड़ेगा कि वह भविष्यवाणी करना छोड़ दें.
थाना परसपुर क्षेत्र के राजा टोला में बीते दिनों सपा नेता की हत्या के मामले में आज परिजनों से बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह मिलने पहुंचे. परिजनों से मिलने उनका दुख दर्द जाना और हर संभव मदद और आश्वासन का भरोसा दिलाया. वहीं आर्थिक सहायता भी दिया.
सपा नेता की हत्या मामले में परिजनों से की मुलाकात
मीडिया से बात करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि बीजेपी अपराधियों के साथ नहीं है. यह सब लोग जानते हैं. पूरे मामले में कार्रवाई हो रही है. इस घटना होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई को मिशन के रूप में लिया और कार्रवाई को पूरा किया पूरे मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है. कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई कर रही है. आर्थिक सहयोग सरकार से मिलना चाहिए. क्योंकि इस परिवार का कोई पुरसा हाल नहीं है. परिवार में छोटे-छोटे बच्चे हैं. हम इस सरकार और मुख्यमंत्री योगी से मांग करूंगा कि परिवार को आर्थिक सहायता मिले.
”बीजपी मुझे कतई ऑफर नहीं देगी”
वहीं बुलडोजर के सवाल पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अगर घर ग्राम समाज की जमीन पर बना हो या अवैध कब्जा हो चकमार्ग पर हो तो गिर सकता है. घर गिराने की एक प्रक्रिया होती है. वहीं यूपी में इस समय चल रहे घमासान पर कम या डिप्टी सीएम के ऑफर के सवाल पर बृजभूषण शरण सिंह ने में हंसते हुए कहा मुझे ऑफर कतई नहीं देगी मैं जानता हूं. मुझको मौका नहीं देगी मैं मुंगेरीलाल का सपना देखने वाला व्यक्ति नहीं हूं.
राहुल गांधी को दी नसीहत
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और कैसरगंज के पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह कांग्रेस और राहुल गांधी पर पर निशाना साधते हुए कहा कि दस तक लीडर विपक्ष नहीं बन पाए. अब विपक्ष का मौका दिया अच्छे से निभाये, जहां तक मैं देख रहा हूं वह अपने दायित्व का अच्छे से निर्वहन नहीं कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के नेता या विपक्ष के नेता जो जनता उनसे उम्मीद करती है वह स्वयं पूरा नहीं कर रहे हैं.