Breaking News: मध्यप्रदेश के सिंगरौली से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बरगवां थाना क्षेत्र के कसर गांव ढाई साल की मासूम बोरवेल में गिर गई है। घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर व एसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे गए हैं। बच्ची को रेस्क्यू करने के लिए कोयला कंपनी एनसीएल की टीम बुलाई गई है। वहीं निजी कंपनी हिंडालको की जेसीबी से खुदाई कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है।
इस घटना पर थाना प्रभारी प्रभारी शिवपूजन मिश्रा का कहना है कि कसर गांव में करीब साढ़े 4 बजे ढाई वर्ष की बच्ची सौम्या साहू पिता पिंटू साहू के बोरवेल में गिरने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर बताया गया कि बच्ची घर के पीछे खेत में खेल रही थी। बोरवेल के पास पहुंचने पर बारिश से गीली हो चुकी मिट्टी धसक गई। इससे फिसल कर सौम्या बोरवेल में गिर गई। सौम्या के साथ खेल रहे बच्चों ने भाग कर घर वालों को जानकारी दी। इस घटना की जानकारी लगते ही सौम्या के घर वाले सकते में हैं। आज ही मासूम सौम्या का जन्मदिन भी है। पूरा परिवार बच्ची की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहा है।
100 फीट गहरे बोरवेल में केवल दिख रहा पानी
मौके पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि बोरवेल की गहराई 100 फीट बताई जा रही है। बारिश के चलते उसमें पानी भी भर गया है। ऊपर से बोरवेल में सिर्फ पानी ही नजर आ रहा है।
रीवा में मयंक 45 घंटे में हार गया था जिंदगी
12 अप्रैल शुक्रवार के दिन 6 साल का मयंक दोपहर 3:30 से 4 बजे के बीच बोरवेल में गिर गया था। जिसको 45 घंटे की मशक्कत के बाद निकाल तो लिया गया था, लेकिन वह बच नहीं पाया था। बोरवेल में बच्चों के गिरने की कई घटनाएं सामने आती रहती हैं, लेकिन लोग अपनी लापरवाही दिखाते हुए बोरवेल को खुला छोड़ देते हैं।