उपायुक्त डाॅ. यश गर्ग ने बताया कि हरियाणा महिला विकास निगम पंचकूला द्वारा जिला की बी0पी0एल0 परिवारों से संबंधित लड़कियों/महिलाओं के लिए पंचकूला में 10 दिन का ई-रिक्शा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह प्रशिक्षण महिलाओं को निशुल्क प्रदान किया जायेगा।
उपायुक्त ने बताया कि बी0पी0एल0 परिवारों की लड़कियों/महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि निगम द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने के अलावा प्रशिक्षणार्थियों को ई-रिक्शा खरीदने में सहायता की जाएगी और उन्हें सब्सीडी भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
डाॅ. गर्ग ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली लड़कियाँ/महिलाएं हरियाणा की मूल निवासी होनी चाहिए तथा उनकी आयु 18-45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। प्रार्थिया 8वीं पास होनी चाहिए। उच्चतर शैक्षणिक योग्यता को वरीयता दी जाएगी। अच्छी दृष्टि ( रंग दृष्टिहीनता न हो) एवं वैध लर्नर लाइसैन्स धारक होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे (बी0पी0एल0) या जिस परिवार की वार्षिक आय परिवार पहचान पत्र में 1.80 लाख रुपये या इससे कम है ऐसे परिवारों की महिलाए/लड़कियां आवेदन कर सकती हैं।
उन्होंने बताया कि जिला की इच्छुक पात्र लड़कियां/महिला उम्मीदवार ई-मेल hwdcpanchkula@gmail.com तथा आफॅलाईन सम्बन्धित जिला कार्यालय में आवेदन कर सकती हैं। योजना का लाभ लेने के लिए निर्धारित दस्तावेज आवेदन के साथ जमा करवाने होंगे। इन दस्तावेजों में आवेदन पत्र, राशन कार्ड/परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट आकार फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र शामिल है।
उन्होंने बतारया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये निगम के कार्यालय जिला प्रबन्धक, हरियाणा महिला विकास निगम, कमरा न0 52, तीसरी मंजिल, नई बिल्डिग, मिनी सचिवालय सैक्टर-1 पंचकूला, फोन न0 0172-2585271 पर सम्पर्क कर सकते हैं।