संसद के बजट सत्र का छठा दिन है. आज दोनों सदनों में बहस हो रही है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बजट पर बोल सकते हैं. माना जा रहा है कि राहुल गांधी दोपहर 2 बजे लोकसभा में अपनी बात रखेंगे.
कांग्रेस सांसदों ने राहुल से अपील की है कि बजट जैसे मसले पर नहीं बोलने के फैसले पर पुनर्विचार करिए. बतौर नेता प्रतिपक्ष आपको बोलना ही चाहिए. पहले राहुल गांधी ने कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की बैठक में कहा था कि मैं संसद के विशेष सत्र में बोल चुका हूं इसलिए हर बार मैं ही ना बोलूं बल्कि रोटेशन के आधार पर सभी को मौका मिलना चाहिए.