कांवड़ यात्रा 2024 (Kanwar Yatra 2024) जारी है और कांवड़िये भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए बड़े उत्साह से जा रहे हैं, वहीं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (up cm yogi adityanath) ने कांवड़ियों (Kanwariyas) से खास अपील की है, उन्होंने कहा कि ‘आत्म-अनुशासन के बिना कोई पूजा संभव नहीं’, गौर हो कि सीएम योगी खुद कांवड़ यात्रा से जुड़ी सारी व्यवस्थाओं पर नजर रख रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “भगवान शिव का पावन महीना सावन शुरू हो चुका है। सावन माह की कांवड़ यात्रा पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। भगवान शिव के भक्त पूरे प्रदेश और देश भर में शिव मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं। उनकी सुरक्षित यात्रा के लिए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा उचित व्यवस्था की गई है, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो। मेरा सभी भक्तों से विनम्र निवेदन है कि हम सभी शिव भक्त हैं और उनका आशीर्वाद हम पर हमेशा बना रहे। कोई भी पूजा आत्म-अनुशासन के बिना संभव नहीं है… हम देख रहे हैं कि न केवल सरकार बल्कि विभिन्न समाज के लोग पूरी आस्था के साथ उनकी (कांवड़ यात्रियों की) सेवा में लगे हुए हैं…”
#WATCH | Lucknow | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "Lord Shiva's auspicious month of Sawan has already commenced. Kanwar Yatra of Sawan month is known to the entire world. Devotees of lord Shiva perform Jalabhishek at the Shiva Mandir in the entire state and across the… pic.twitter.com/zWlDcy4Qsc
— ANI (@ANI) July 29, 2024
वहीं बता दें कि कांवड़ यात्रा को देखते हुए गाजियाबाद में 29 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक सभी स्कूल बंद करने के आदेश जिला प्रशासन ने जारी किए हैं। जनपद गाजियाबाद के विद्यालयों में बच्चों, बसों के आवागमन और सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए जिले में संचालित सभी स्कूल 29 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रहेंगे।
जिले में पहले ही 22 जुलाई से यातायात विभाग ने डायवर्जन प्लान लागू कर दिया था। पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से अतिरिक्त संख्या पर पुलिस बल कांवड़ मार्ग पर तैनात किए गए हैं।
श्रावण मास 22 जुलाई से शुरू हो गया है और मुख्य जलाभिषेक शिवरात्रि 2 अगस्त को होने के कारण गाजियाबाद सीमा से होकर बड़ी संख्या में शिव भक्त हरिद्वार से जल लेकर राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों और जनपदों में जाते हैं।