India vs Sri Lanka Final: श्रीलंका की महिला टीम ने भारत का सपना तोड़ दिया। महिला एशिया कप के फाइनल में भारत के खिलाफ श्रीलंकाई टीम ने धमाकेदार खेल का प्रदर्शन किया और मुकाबला जीतकर ख़िताब हासिल कर लिया।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने मिलकर पहले विकेट के लिए 44 रनों की भागीदारी के। इस बीच शेफाली के रूप में भारतीय टीम को पहला झटका लगा। वह 16 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गईं।
यहाँ से भारत के कुछ विकेट गिरे। उमा छेत्री 9 और कप्तान हरमनप्रीत कौर 11 रन बनाकर चलती बनीं।हालांकि स्मृति मंधाना ने एक छोर से रन बनाते हुए टीम को संकट से निकाला। वह फिफ्टी जड़ने में सफल रहीं। मंधाना ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 60 रनों की पारी खेली। जेमिमा रोड्रिग्स ने 29 रनों की पारी खेली और अंत में ऋचा घोष का बल्ला चला। ऋचा ने 14 गेंदों का सामना करते हुए 30 रनों की तूफानी पारी खेली और टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट पर 165 के स्कोर तक पहुंचा। श्रीलंका के लिए कविषा दिलहरी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किये।
जवाबी पारी में खेलते हुए श्रीलंका की शुरुआत खराब रही, विश्मी गुनारत्ने 1 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर लौट गईं। इसके बाद श्रीलंका के लिए चमारी अट्टापट्टू ने धमाका कर दिया और तूफानी अंदाज में फिफ्टी जड़ी। उनके साथ हर्षिता समरविक्रमा भी खड़ी रहीं और दोनों के बीच एक भागीदारी हुई। अट्टापट्टू को 61 के निजी स्कोर पर दीप्ति ने आउट कर दिया।
हर्षिता ने भी एक छोर पर टिककर बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी जमा दी और टीम को जीत के करीब लेकर चली गईं। उन्होंने 51 गेंदों में नाबाद 69 रन बनाए। उनके साथ कविषा दिलहरी भी 30 रन बनाकर नाबाद लौटीं। श्रीलंका ने 8 गेंद शेष रहते 2 विकेट पर 167 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।