अनुराग ढांडा ने कहा कि आम आदमी पार्टी अगले 15 दिनों में ताबड़तोड़ 45 बड़ी जनसभाएं करने जा रही है। जिसमें आम आदमी पार्टी के तमाम दिग्गज नेता इन सारे कार्यक्रमों का हिस्सा बनने के लिए हरियाणा के अलग अलग हिस्सों में पहुंचेंगे। आज इस कार्यक्रम की शुरूआत करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान बरवाला की धरती पर पहुंचे हैं। इसके बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल व राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) डॉ. संदीप पाठक हरियाणा के अलग अलग हिस्सो में प्रचार करेंगे। आम आदमी पार्टी की तरफ से एक अभियान की शुरूआत हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि ये हरियाणा में बदलाव का अभियान है। हरियाणा में अलग अलग पार्टियों को वोट देकर देख लिया, लेकिन न 24 घंटे बिजली मिली, न पीने का पानी, न रोजगार मिला और न स्कूल और अस्पताल मिले। पहली बार हरियाणा का लाल अरविंद केजरीवाल इन मुद्दों पर संघर्ष शुरू किया और दिल्ली व पंजाब में सरदार भगवंत मान की मदद से बदलाव हो रहा है। एक तरफ दिल्ली तो दूसरी तरफ पंजाब है दोनों में हालात सुधर रहे हैं। इसलिए हरियाणा में भी बदलाव चाहिए तो संघर्ष करना पड़ेगा और अरविंद केजरीवाल की पांच गारंटियों को जनता तक पहुंचाना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि न हम बीजेपी को खत्म करने आए और न कांग्रेस को खत्म करने आए। हम हरियाणा में केजरीवाल की पांच गारंटी लागू करने आए हैं। इनको लागू करने के रास्ते में जो भी आएगा उस पार्टी या नेता को जड़ से खत्म कर देंगे। अरविंद केजरीवाल की गारंटी है कि 24 घंटे और मुफ्त बिजली देंगे, शानदार अस्पताल बनाएंगे, शानदार सरकारी स्कूल बनाएंगे, 18 साल से उपर हर बहन बेटी को एक हजार रुपए महीना सम्मान राशि देंगे और युवाओं को 100% प्रतिशत रोजगार देंगे। पंजाब में पहले युवा कनेडा जाते थे अब आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर कनेडा से वापस आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जैसे पंजाब की शान सरदार भगवंत मान उसी तरीके से हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल जिसने हरियाणा में पैदा होकर दिल्ली और पंजाब समेत पूरे देश की राजनीति में बदलाव ला दिया। वो अब अपनी जन्मभूमि हरियाणा की सेवा करना चाहते हैं और यहां के लोगों के जीवन में बदलाव लाना चाहते हैं।