हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री हरियाणा अनिल विज ने कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा पेश किए गए बज़ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “जो बज़ट पेश हुआ है ये वास्तव में विकसित भारत की नींव रखी गई है”।
श्री विज आज मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि “उन्हें मालूम है कुछ लोग शोर मचा रहे है लेकिन मकान की नींव किसी को नज़र नहीं आती। उन्होंने कहा कि बज़ट में शिक्षा के लिए, कौशल विकास के लिए, रोजगार देने के लिए जोर दिया गया है और इसी से ही 2047 के विकसित भारत की मजबूत ईमारत बनेगी।