*हरियाणा बीजेपी के प्रभारी डॉ सतीश पूनियां बजट पर बोले*
आज एनडीए की सरकार का बजट पेश हुआ
पिछले दस साल में भविष्य का विकास और देश की मजबूती पर काम हुआ हैं
जनधन योजना के तहत खाते खोले गए ,शौचालय की सौगात से महिलाओं का सम्मान हुआ ,केरोसिन मुक्त देश हुआ और उज्जवला योजना शुरू की गई
हर व्यक्ति के सर पर छत के तहत देश में गरीबों को मकान दिए गए
जीएसटी के माध्यम से आर्थिक उन्नति और तरक्की की गई हैं
डॉ सतीश पूनियां इस बार का बजट भी महिलाओं ,युवाओं और समेत सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बनाया गया है
कृषि उत्पादन , रोजगार , शहरी विकास ,नवाचार अनुसंधान , नई पीढ़ी के लिए सुधार पर बजट में फॉक्स किया गया है
समग्रता से भरा हुआ हर वर्ग के हित का बजट पेश किया गया है–डॉ सतीश पूनियां
देश के 5 करोड़ युवाओं को इंटर्नशीप की बात बजट में भी की गई है–डॉ सतीश पूनियां
पीएम सूर्य घर योजना आने वाले समय में पूरे विश्व के लिए आइकॉनिक है
सवा लाख करोड़ तक का बजट पिछले 10 साल में कृषि और खेती के लिए किया गया है–डॉ सतीश पूनियां
विपक्ष आलोचना के तौर पर कह रहा है लेकिन बेहतरी की मांग कर रहा है–डॉ सतीश पूनियां
कांग्रेस को करीब 50 साल तक शासन किया बीच में कुछ अन्य पार्टियों भी सत्ता में रही–डॉ सतीश पूनियां
मोदी सरकार ने किसानों के लिए सम्मान निधि शुरू की –डॉ सतीश पूनियां
मोदी सरकार का किसानों के लिए समर्पण के साथ काम कर रही हैं
देश में आज कृषि का बजट 1.92 लाख करोड़ का है–डॉ सतीश पूनियां
—
*हरियाणा में चुनाव की तैयारी पर बोले डॉ सतीश पूनियां*
बीजेपी का गिलास आधा भरा हुआ है लोकसभा के रिजल्ट का आंकलन इस आधार पर होना चाहिए
लोकसभा के नतीजों में 44 विधानसभा में बीजेपी चुनाव जीती है–डॉ सतीश पूनियां
इस चुनाव में सीख और सबक थी अब विधानसभा के लिए तैयारी शुरू की है
मैं सभी जिलों के कार्यकर्ताओं के बीच जाकर चर्चा कर रहा हूँ और मजबूत रणनीति बना रहे हैं–डॉ सतीश पूनियां
हरियाणा में सीएम के बदलने पर बोले सतीश पूनियां
नेतृत्व ने निर्णय लिया और नायब सिंह सैनी को सीएम बनाया
मनोहर लाल के नेतृत्व में साढ़े 9 साल में बुनियादी विकास प्रदेश का हुआ हैं
इस बार विधानसभा के चुनाव में मनोहर लाल का अनुभव और नायब सैनी की ऊर्जा के साथ पार्टी मजबूती से काम कर रही है
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी–डॉ सतीश पूनियां