Yogi Adityanath on Budget 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय बजट 2024 की तारीफ की और कहा कि ये बजट बड़ी भूमिका अदा करने वाला है. ये बजट सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी, विकासोन्मुखी आम बजट है जो भारत को 5 ट्रिलियन की इकॉनॉमी में बदलने का काम करेगा.
इस बजट से देश की 140 करोड़ की जनता की आशाएं पूरी होंगी.
सीएम योगी ने एक्स पर लिखा- “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में मा. केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा आज प्रस्तुत सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी, विकासोन्मुखी आम बजट 2024-25, 140 करोड़ देशवासियों की आशाओं, आकांक्षाओं और अमृतकाल के सभी संकल्पों को सिद्ध करने वाला है.
आम बजट 2024-25 ‘विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज है। इसमें अंत्योदय की पावन भावना, विकास की असीम संभावना और नवोन्मेष की नव-दृष्टि है. इस बजट में गांव, गरीब, किसान, महिला, नौजवान समेत समाज के सभी तबकों के समग्र विकास का संकल्प, हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दृष्टि और वंचित को वंचना से मुक्त कराने का रोडमैप है.
#WATCH | #UnionBudget2024 | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "Under the guidance of PM Modi, in the new parliament of the country, the Finance Minister has laid down the general budget of the country which is -inclusive, development-oriented and one which will fulfil the… pic.twitter.com/yt7Ypi52o6
— ANI (@ANI) July 23, 2024
मध्यम वर्ग को बड़ी राहत प्रदान करते हुए प्रत्यक्ष कर प्रणाली के संबंध में नए प्राविधानों की घोषणा स्वागत योग्य है. ‘नए भारत’ को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी और विश्व का ग्रोथ इंजन बनाने का मार्ग प्रशस्त करते इस लोक-कल्याणकारी बजट के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार एवं मा. केंद्रीय वित्त मंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन!
सीएम योगी ने कहा ये बजट आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण का एक आर्थिक दस्तावेज हैं.