नई दिल्ली : राज्यसभा में CPI(M) के सांसद वी शिवदासन ने एक अजीब दावा किया है जो सबको हैरान कर दिया। उन्होंने बताया कि उन्हें एक धमकी भरा फोन कॉल मिला है जिसमें संसद और लाल किले पर बम धमकी दी गई है।
धमकी देने वाले ने खुद को सिख फॉर जस्टिस संगठन से जोड़ा हुआ बताया है। फोन करने वाले ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का भी नाम लिया है। राज्यसभा में CPI(M) के सांसद वी शिवदासन ने बताया है कि उन्हें ये धमकी भरा कॉल तब आया जब वह सांसद ए ए रहीम के साथ आईजीआई एयरपोर्ट लाउंज में थे।
इस पूरी घटना के संदर्भ में, राज्यसभा सांसद शिवदासन ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को एक पत्र भी लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि फोन करने वाले ने खालिस्तानी रेफरेंडम के संदेश के साथ संसद भवन से लेकर लाल किले तक क्षेत्र में बमबारी की धमकी दी है। इसके अलावा, फोन करने वाले ने शिवदासन से कहा कि यदि वे इसे बिना किसी परेशानी के देखना चाहते हैं, तो वे घर पर ही रहें। उन्होंने इस धमकी को बहुत गंभीरता से लिया है और नई दिल्ली के प्रभारी डीसीपी को सूचित कर दिया है। शिवदासन ने अपने पत्र में यूनियन होम मंत्री और उराष्ट्रपति को भी अपनी चिंता और यहां तक कि जांच के लिए आग्रह किया है।