इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार एक साजिश के तहत पुलिस सिपाही भर्ती के लिए चल रही शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) प्रक्रिया में उम्मीदवारों की हाइट मापने में बड़े स्तर पर गड़बड़ी कर रही है। बहुत सारे बीसीए और अनुसूचित वर्ग के उम्मीदवारों ने 2022 के मुकाबले 2024 में हाइट मापने में गड़बड़ी करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसमें कई उम्मीदवारों की पहले 2022 में जो हाइट मापी गई थी उसके मुकाबले अब 2024 में दिए गए शारीरिक माप परीक्षण में कम दिखाई जा रही है। मीडिया में छपी रिपोर्ट में कई उम्मीदवारों ने सबूत के तौर पर 2022 और 2024 के हाइट माप के सर्टिफिकेट भी प्रस्तुत किए हैं। वहीं दूसरी तरफ पुलिस सिपाही भर्ती में ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के सर्टिफिकेट पुराने बताकर उन्हें आरक्षण दिए जाने से वंचित कर दिया है। सबसे बड़ी बात यह है कि वंचित उम्मीदवारों ने सरकार से इस मामले को लेकर गुहार भी लगाई है लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
अभय सिंह चौटाला ने भाजपा सरकार पर सभी भर्तियों में भेदभाव करने और अपने चहेतों और बाहर प्रदेश के लोगों को नौकरियों में भर्ती करने के आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि अपने आप को ओबीसी का हितैषी बताने वाली भाजपा सरकार ओबीसी उम्मीदवारों के साथ ही धोखा कर रही है। भाजपा सरकार प्रदेश की जनता को बरगलाने के सभी ओछे हथकंडे अपनाती है। आज प्रदेश में इनेलो और बसपा का गठबंधन सबसे मजबूत है। आने वाली सरकार जन हितैषी इनेलो-बसपा गठबंधन की ही बनेगी और आने वाले विधानसभा चुनावों में प्रदेश की जनता वोट की चोट मार कर भाजपा का प्रदेश से सूपड़ा साफ कर देगी।