चण्डीगढ़ ब्रेकिंग
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान
हरियाणा में हम मज़बूती से चुनाव लड़ेंगे
पिछले 10 साल से डबल इंजन की सरकार हरियाणा में चल रही है
10 साल में डबल इंजन की सरकार ने क्या दिया है ?
हरियाणा 10 साल में फिरौती का हब बन गया , हमने देखा किसानों पर लाठियां चली
हरियाणा के किसी भी गांव में जाएं एक शहीद का परिवार मिल जाएगा — संजय सिंह
हरियाणा का जवान गर्व महसूस करता है सेना में सेवा देंगे — संजय सिंह
इसके दूसरी तरफ सरकार अग्निवीर योजना लेकर आ गए
अग्निवीर योजना वापिस होनी चाहिए ये हमारा चुनाव में भी मुद्दा रहेगा — संजय सिंह
फिरौती का हब हरियाणा बन गया और बेरोजारी बढ़ी है
आम आदमी पार्टी से लोगो को उम्मीद है
43 हजार नौकरी दी है एक भी पेपर लीक का मामला नही मिला– संजय सिंह
अमेरिका के राष्ट्रीपति ट्रम्प की बीवी आती है तो कहती है की केजरीवाल का स्कूल देखना है– संजय सिंह
डॉ संदीप पाठक ने कहा आम आदमी पार्टी हरियाणा में ऐसा चुनाव लड़ेगी जो किसी ने देखा नही होगा
आज तक ऐसा द्वंद नही हुआ होगा
6 से साढ़े 6 हजार गांवों में बदलाव जनसंवाद हो चुका है — संदीप पाठक
हरियाणा की जनता कह रही है अपने बेटे केजरीवाल को लेकर आओ — संदीप पाठक
विधानसभा अध्यक्षो की बहुत जल्द नियुक्ति करेगी पार्टी– संदीप पाठक
गठबंधन में चुनाव लड़ने के सवाल पर भगवंत मान ने कहा 90 की 90 सीटों पर लड़ेंगे
एसवाईएल का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है – भगवंत मान
—
एनएचएआई के साथ मीटिंग हुई है जल्द ही किसानो और स्टेक होल्डर्स से बैठक की जाएगी
—
चांसलर चुनाव और प्रतिनिधि समेत कई मामलों ममता बैनर्जी ने भी मामला उठाया था राष्टपति ने उसे वापस भेज दिया
विधानसभा में भी हम बिल लाए थे उसे राष्टपति ने उसे वापस भेज दिया
एसजीपीसी को लेकर भी बिल लाए थे उसे वापस भेज दिया गया– भगवंत मान