दुनियाभर में कई भविष्यवक्ता हैं, जिनमें बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा काफी प्रसिद्ध हैं. इनकी कई भविष्यवाणियां अब तक सच साबित हो चुकी हैं.
वह नेत्रहीन थीं. कहा जाता है कि जब वो केवल 12 वर्ष की थीं, तभी उनकी आंखे खराब हो गई थी. लेकिन उन्हें दिव्य दृष्टि प्राप्त थी, जिससे उन्होंने केवल कुछ सालों ही नहीं बल्कि साल 5079 तक के लिए भविष्यवाणियां की थीं.
साल 2024 के लिए भी बाबा वेंगा ने कई डरावनी भविष्यवाणियां की थीं, जिनमें अब कुछ भविष्यवाणियां फिर से सच साबित होती नजर आ रही है. हाल ही में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पेन्सिलवेनिया में चुनावी रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ,जोकि दुनियाभर में चर्चा में है. ट्रंप पर गोली चलाकर उन्हें जान से मारने की कोशिश की गई थी. हालांकि गनीमत रही कि वो बाल-बाल बच गए.
ट्रंप को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी
ट्रंप पर हमले के बाद बाबा वेंगा की भविष्यवाणी भी चर्चा में आ गई. क्योंकि बाबा वेंगा ने पहले ही ट्रंप पर हमले की भविष्यवाणी की थी. 2024 के लिए बाबा वेंगा ने यह भविष्यवाणी की थी कि, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की जान खतरे में रहेगी.
इसके साथ ही बाबा वेंगा ने ट्रंप को लेकर यह भी भविष्यवाणी की थी कि, ट्रंप को कोई गंभीर और रहस्यमय बीमारी हो सकती है, जिससे वो बहरे भी हो सकते हैं. हाल ही में जब ट्रंप पर गोली चली तो चौंकाने वाली बात यह रही कि, हमले के दौरान उनकी जान तो बच गई लेकिन गोली से उनके कान को नुकसान हुआ.
पुतिन को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर भी बाबा वेंगा ने भयानक भविष्यवाणी की थी. बाबा वेंगा अनुसार, पुतिन की मृत्यु हो सकती है. कथित तौर पर उनकी मृत्यु का कारण हत्या होगा.
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी संशय और आकर्षण
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां एक ओर जहां लोगों का आकर्षण बढ़ाती है तो वहीं दूसरी ओर संदेह भी पैदा करती हैं. क्योंकि उनकी कई भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं, जिसमें 9/11 के हमले और कुर्स्क पनडुब्बी घटना, 2004 में सुनामी आदि हैं. लेकिन ऐसी कई भविष्यवाणियां भी हैं जो सच साबित नहीं हुईं. जैसे 2016 में यूरोप का अंत, 2010-14 के बीच परमाणु युद्ध आदि.सत्यापन योग्य जरूरी दस्तावेजों की कमी के कारण भी बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां लोगों को मंत्रमुग्ध करती है.