चण्डीगढ़ : हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि राज्य सरकार ने विशेषज्ञ डाक्टरों का अलग से कैडर बनाने का निर्णय लिया है।
यह जानकारी आज उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों डॉक्टरों का अलग कैडर बनाने के लिए जल्द ही सम्बन्धित विभागों की एक बैठक भी बुलाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि लम्बे से समय से 140 डाक्टर अनुपस्थित चल रहे थे, उन्हें बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश के सरकारी डाक्टर जो लम्बे समय से अनुपस्थित चल रहे थे, उन्हें तीन बार नोटिस दिया गया, जिनमें से कुछ डाक्टरों ने अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर ली है, परंतु 140 डाक्टरों ने इन नोटिसों का कोई जवाब नहीं दिया है। इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि इन 140 डाक्टरों को बर्खास्त किया जाए ताकि नये डाक्टरों की भर्ती की जा सके।