*हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा
किरण चौधरी की सदस्यता रद्द करने के मामले पर बोले ज्ञानचंद गुप्ता
कांग्रेस की तरफ से याचिका की बजाय नोटिस दिया गया था, जो रूल्स के मुताबिक ठीक नहीं था
नियम के मुताबिक नोटिस लीगल तौर पर ठीक नहीं था
कांग्रेस के सदस्यों ने नोटिस भेजा, पेपर्स पर सिग्नेचर भी नहीं थे
इसी के चलते इस नोटिस को ख़ारिज किया गया है– ज्ञानचंद गुप्ता
कांग्रेस विधायकों ने कल जो नई याचिका लगाई गई है उसे लीगली और टेक्निकल एग्जामिन करेंगे– ज्ञानचंद गुप्ता
*जेजेपी के दो विधायकों के खिलाफ दायर याचिका पर ज्ञानचंद गुप्ता ने दी जानकारी*
जेजेपी की तरफ से दो विधायकों की सदस्यता को लेकर जो याचिका लगाई गई है, उसको लीगली और टेक्निकल एग्जामिन कर रहे हैं फिर उस आधार पर फैसला होगा
*शंभु बॉर्डर से बैरियर हटाए जाने पर हाई कोर्ट के फैसले पर ज्ञानचंद गुप्ता का बयान*
शंभू बार्डर के मुद्दे पर सरकार को सुप्रीम कोर्ट में जाना चाहिए
*स्टिल्स+4 के निर्माण को मंजूरी देने के मामले में बोले स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता*
मैंने इस मामले में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर एतराज जताया है
सरकार ने जो स्टिल्स+4 के निर्माण को जो मंजूरी दी है वो सही फैसला नही हैं
शहरों में स्टिल्स+4 के निर्माण को मंजूरी देने से लोगों को कई तरह की असुविधा हो रही हैं
सेक्टरों में इंफ्रास्ट्रक्चर इस हिसाब से नही बना हुआ जो स्टिल्स+4 के निर्माण को मंजूरी दी जा सके- ज्ञानचंद गुप्ता
कांग्रेस के बीजेपी सरकार के हिसाब दो पर बोले ज्ञानचंद गुप्ता
कांग्रेस को हमारे ऊपर आरोप लगाने से पहले अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देना चाहिए
हुड्डा के राज में सीएलयू हुए ,सेक्शन 4& 6 के जमीन अधिग्रहण के नोटिस हुए ,प्लॉट अलॉटमेंट में घोटाले हुए उनका हिसाब भी देना चाहिए