*हरियाणा कांग्रेस की बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस*
हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान और नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तमाम नेताओ की मौजूदगी में पीसी
हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान का बयान
भाजपा के 10 साल कुशासन के रहे है
*बीजेपी से हरियाणा मांगे हिसाब अभियान* हम शुरू करने जा रहे है
सरकार की गलत नीतियों को उजागर करने के लिए मीटिंग बुलाई है
कांग्रेस ने चार्जशीट सरकार की बनाई है इसके माध्यम से सरकार की गलत नीतियों को उजागर करेंगे
इसमें सबसे अधिक हरियाणा में बेरोजगारी दर क्यों ? 2 लाख से ज्यादा पद खाली , शिक्षा विभाग में 50 हजार से अधिक , पुलिस में 20 हजार से ज्यादा पद खाली है ,
बेरोजगारी के चलते सबसे अधिक पलायन हो रहा है , केंद्र सरकार ने हरियाणा को सबसे असुरक्षित राज्य क्यों कहा ?
उदयभान ने कहा हरियाणा में रेप के मामलों में बढ़ोतरी हुई , बेखौफ बदमाश पुलिस वालों की हत्या करने से भी नही घबराते , घर – घर कैसे पहुँचा नशा
कांग्रेस ने युवाओ को खिलाड़ी बनाया जबकि बीजेपी ने नशेड़ी बनाया — उदयभान
देश मे सबसे अधिक महँगाई और सबसे अधिक टैक्स वसूली क्यों ?
भ्र्ष्टाचार के जनक क्यों बने पोर्टल ? परिवार पहचान पत्र परेशानी पत्र बन गया — उदयभान
क्षति पूर्ति पोर्टल ने किसानों को मुआवजा नही मिलने दिया
10 साल में हजारो करोड़ के घाटाले हुए — उदयभान
बीजेपी की सरकार में 90 लोग पुलिस की गोली से मारे गए है
देश में सर्वाधिक मंहगाई हरियाणा में क्यों। हरियाणा में टैक्स वसूली सबसे ज्यादा क्यों है
सरकार की सीएम विंडो हुई फेल
अरबों करोड़ के घोटाले क्यों हुए– उदयभान
*हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने कांग्रेस के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी*
14 जुलाई को सोनीपत में एआईसीसी , पीसीसी डेलीगेटस की बैठक बुलाई है
15 जुलाई से *हरियाणा मांगे हिसाब* कार्यक्रम शुरू करेंगे
उदयभान ने चुनाव घोषणा पत्र की बैठकें चल रही है
उदयभान ने कहा धन्यवाद कार्यक्रम 26 जुलाई को सिरसा , 27 को रेवाड़ी में होगा
हिसार में 28 जुलाई को दक्ष प्रजापति जयंती पर बड़ा कार्यक्रम होगा – उदयभान
3 अगस्त को बीसीए सम्मेलन सोनीपत में होगा – उदयभान
4 अगस्त को श्रमिक एवं सेवानिवृत्त कार्यक्रम गुरुग्राम में होगा – उदयभान
9 अगस्त को एक्स सर्विस मैंन सम्मेलन होगा – उदयभान
10 अगस्त को कुरुक्षेत्र में एससी सम्मेलन होगा
व्यापारी सम्मेलन 11 को पानीपत में होगा – उदयभान
पंचकूला में 16 को महिला सम्मेलन होगा – उदयभान
फरीदाबाद में 17 अगस्त को प्रवासी सम्मेलन होगा – उदयभान
18 को पंजाबी सम्मान सम्मेलन करनाल में होगा- उदयभान
*उदयभान ने दी बड़ी जानकारी*
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान पूरे प्रदेश में रथ यात्रा निकालेंगे
विधानसभा चुनाव को लेकर सभी 90 विधानसभा क्षेत्र में रथ यात्रा निकालेंगे- उदयभान
*उदयभान ने कहा 20 अगस्त से शुरू होगी रथ यात्रा*