*पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह का बयान*
जो मुद्दे यहां हमारे साथियों ने इक्कठे किए है, इससे अलग जो हरियाणा में बीजेपी का डाउन फॉल है यह उनकी गलतियों का नतीजा है
राजनीतिक दृष्टि से हरियाणा क्या चाहता था बीजेपी समझ नही पाई
बीजेपी 10 साल के कार्यकाल में हरियाणा को राजनीतिक और सामाजिक तौर पर नही समझ सके– चौधरी बीरेंद्र सिंह
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को मैने सलाह दी थी आपने 8 से साढ़े 8 साल में पार्टी की विचारधारा को हरियाणा में रखने का काम किया है अब हरियाणा वासियों के लिए काम करो तभी तीसरी बार भाजपा सत्ता में आ सकती है
हरियाणा के अंदर समाज को तोड़ने धर्म का सहारा लेकर समाज के कमजोर करने की वजह से हरियाणा वासियों ने इस सरकार को पसंद नही किया– चौधरी बीरेंद्र सिंह
*बीजेपी ने जेजेपी को साथ मिलाकर राजनीतिक भ्रष्टाचार किया है– चौधरी बीरेंद्र सिंह*
*जेजेपी ने तो भ्रष्टाचार किया ही है और भाजपा ने मौन रहकर स्वीकृति दी है*
सरकार ने जांच करवाई लेकिन आज तक किसी कमेटी की रिपोर्ट नही आई– चौधरी बीरेंद्र सिंह
*भ्रष्टाचार करके भी शर्म न आए यह सिर्फ मैंने बीजेपी में देखा है– चौधरी बीरेंद्र सिंह*
हरियाणा की जनता आज के दिन 70 से 75% मतदाता बीजेपी का विरोधी है वह मतदाता हमे मतदान करे इसके लिए कांग्रेस को संगठित होकर चलना होगा
बीजेपी ने नूह के अंदर जो प्रयास किया गया वह असफल रहा– चौधरी बीरेंद्र सिंह
चुनाव में बीजेपी का नंबर दो पर रहने का भी खात्मा होगा– चौधरी बीरेंद्र सिंह
*प्रेस कॉन्फ्रेंस में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा चौधरीं बीरेंद्र सिंह मार्गदर्शन करेंगे*
इस पर चौधरी बीरेंद्र सिंह ने अपने ही अंदाज में कहा मैं एक्टिव पोलटिशियन हूँ
हुड्डा और चौधरी बीरेंद्र सिंह के बीच हलके-फुलके अंदाज में हुई
बातचीत के दौरान मंच पर बैठे नेताओं ने हंसी के ठहाके लगाए