Sanjay Singh on Raaj Kumar Anand: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का कुनबा बढ़ता जा रहा है. बुधवार को आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता राजकुमार आनंद ने बीजेपी का दामन थाम लिया.
वहीं अब उनके बीजेपी में शामिल होने पर आप सांसद संजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है.
संजय सिंह ने कहा, “आपने साइकिल चोर, घड़ी चोर, बाइक चोर, कार चोर, सोना चोर सुना होगा लेकिन बीजेपी पार्षद चोर, विधायक चोर, सांसद चोर, पार्टी चोर है सारे दाग चुटकियों में धुले मोदी वाशिंग पाउडर.”
बता दें कि पूर्व नेता राजकुमार आनंद ने आज दिल्ली बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में बीजेपी का दामन थाम लिया. अप्रैल में ही आनंद ने आम आदमी पार्टी और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वे बसपा में शामिल हो गए थे. वहीं अब विधानसभा चुनाव से पहले वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं.