अपने संबोधन में चौधरी उदयभान ने एकजुटता और ‘आराम हराम है’ का नारा बुलंद किया। उन्होंने प्रत्येक बूथ को मजबूत करने और कांग्रेस की घोषणाओं को घर-घर तक पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पार्टी इसबार जमीन पर मेहनत करने वाले मजबूत उम्मीदवारों को सर्वे के आधार पर टिकट देगी। इसलिए जो भी कांग्रेस का उम्मीदवार होगा, सभी को एकजुट होकर उसके लिए काम करना है और इस बार दादरी की दोनों सीटों पर जीत का मार्जिन लोकसभा से भी ज्यादा लेकर आना है।
चौधरी उदयभान ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार तय है। इसलिए जो बीजेपी फैमिली आईडी और प्रॉपर्टी आईडी को अपनी उपलब्धि बताती थी, वो इन योजनाओं की खामियों को स्वीकार करने लगी है। बीजेपी द्वारा इन दिनों कई फर्जी घोषणाएं भी की जा रही हैं। लेकिन जनता जानती है कि बीजेपी अपना कोई भी वादा पूरा नहीं करती। इसलिए जनता बीजेपी के झांसे में नहीं आने वाली। क्योंकि अपने पूरे कार्यकाल में बीजेपी ने ना कोई बड़ी यूनिवर्सिटी बनाई, ना कोई नया बड़ा अस्पताल बनाया, ना कोई नया मेडिकल कॉलेज पूरा बनके चालू किया, ना कोई बड़ा उद्योग लगाया, ना एक इंच मेट्रो आगे बढ़ाई, ना नई रेलवे लाइन बिछाई और ना कोई पावर प्लांट लगाया। फिर इस सरकार ने प्रदेश पर साढ़े चार लाख करोड़ का कर्जा चढ़ा दिया।
उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों की वोट और माफी का अधिकार खो चुकी है। जनता ने उसे सत्ता से बाहर करने की सजा देने का ऐलान कर दिया है। विधानसभा चुनाव में इस सजा को अमल में लाया जाएगा और भारी बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी।