Suresh Raina On Rohit Sharma And Virat Kohli: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद बड़ा ऐलान किया। दरअसल यह दोनों ही खिलाड़ी अब टी-20 फॉर्मेट में भारत की तरफ से खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारत के लिए कई यादगार पारियां खेली है।
कोहली ने किया टी-20 से संन्यास का ऐलान साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने मैच विनिंग पारी खेली। जिसकी बदौलत भारतीय टीम 176 रनों का स्कोर बनाने में सफल रही। विराट कोहली को दमदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया। इस अवार्ड को लेते समय विराट कोहली ने रिटायरमेंट की घोषणा कर सभी को हैरान कर दिया। दरअसल टी-20 फॉर्मेट में इंटरनेशनल क्रिकेट में अब विराट कोहली कभी भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
रोहित ने कही यह बात विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी मीडिया से बात करते हुए टी-20 से संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत की तरफ से उनका आखिरी टी-20 मैच था। अब वह टी-20 फॉर्मेट में आगे भारत की जर्सी में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद दिग्गज लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अब इस मामले पर सुरेश रैना ने भी बीसीसीआई से एक खास अपील की है।
जर्सी को रिटायर करने की मांग
सुरेश रैना ने जियो सिनेमा पर बातचीत करते हुए कहा कि मैं बीसीसीआई से अनुरोध करता हूं कि वह जर्सी नंबर 18 और नंबर 45 को रिटायर कर दें। उन्हें एक खास अवसर के लिए इन जर्सी नंबर को अपने कार्यकाल में रखना चाहिए। नंबर 7 पहले ही रिटायर्ड हो चुका है। उन्हें 18 और 45 के लिए भी ऐसा ही करना चाहिए। क्योंकि इन दोनों नंबर के खिलाड़ी ने टीम को कई मैच जिताने का काम किया है।