चंडीगढ़ : हरियाणा के औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के मंत्री राव नरबीर सिंह ने बताया कि हरियाणा गठन के स्वर्ण जयंती वर्ष के दौरान ‘स्वर्ण जयंती आईटीआईज योजना’ के तहत राज्य में 12 आईटीआईज खोली जाएगी जिस के लिए 28 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। साथ ही, जिन आईटीआई भवनों का निर्माण कार्य लम्बित है, उसे प्राथमिकता आधार पर पूरा करवाना सुनिश्चिित किया जाएगा ताकि मास जुलाई से आरम्भ हो रहे शैक्षणिक सत्र के दौरान विद्यार्थियों को अपनी पसंद के अनुरूप आईटीआईज का चयन करने में असुविधा न हो।
वे मंगलवार को चंडीगढ़ में औद्योगिक प्रशिक्षण, लोक निर्माण तथा वास्तुकार विभागों के अधिकारियों की बुलाई गई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री की घोषणा या आवश्यकता अनुसार जहां-जहां नई आईटीआईज बनानी हैं ,उनके भवनों के नक्शे,अनुमान तथा प्रशासनिक स्वीकृति की प्रक्रिया पहले से ही पूरी कर ली जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान संस्थानों के परिसरों में अनुसूचित जाति व जनजाति तथा महिला विंगों के निर्माण के कार्य को भी प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर पंचायत विभाग से भूमि विभाग को हस्तांतरित होनी है उसे भी शीघ्र अतिशीघ्र पूरा किया जाना चाहिए।