पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव की अलग-अलग परिस्थितियां होती है। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल के सच्चे सिपाही सच्चे मन से फील्ड में उतरे और 100 दिन की मेहनत से जेजेपी बदलाव लाकर दिखाएगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इन 100 दिन में जनसंपर्क बढ़ाते हुए घर-घर जाकर पार्टी का चुनाव प्रचार करना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार में रहते हुए जेजेपी ने अनेक जन हित में काम करके दिखाए थे, लेकिन उनके प्रचार में कमी रही इसलिए जन-जन तक विकास कार्यों का प्रचार करें। दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी के पास ऐसे मजबूत कार्यकर्ताओं की फौज है, जो हर परिस्थिति में पार्टी के साथ खड़े रहते है और वही मजबूत कार्यकर्ता प्रदेश में बदलाव लाने की क्षमता रखते है। शनिवार को जेजेपी का पंचकुला और अंबाला जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा।