चण्डीगढ़ : हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री कृष्ण पंवार ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा एक नई परिवहन नीति बनाई जाएगी, जिसमें आरटीए और यूनियन पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर उनके सुझावों को शामिल किया जाएगा।
श्री पंवार ने यह जानकारी आज यहां यूनियन के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में यूनियन द्वारा हड़ताल वापस लेने के निर्णय के उपरांत मीडिया को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में वर्ष 2016-17 की स्कीम से सम्बन्धित विचाराधीन मामले को वापस लेने के लिए कोर्ट में सरकार एक शपथ पत्र फाइल करेगी।
श्री पंवार ने कहा कि जन हित में प्रदेश के 273 मार्गों पर 853 निजी बसें चल रही थी, वे चलती रहेंगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा रोडवेज की बसों में जिन 39 श्रेणियां, जिनमें स्वतंत्रता सेनानी, विद्यार्थी इत्यादि शामिल हैं, को सुविधा दी जा रही है, निजी बस परमिट धारकों द्वारा भी इन श्रेणियों को ये सुविधाएं प्रदान करना अनिवार्य है। यदि कोई इसका उल्लंघन करेगा तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान निलम्बित किए गये 120 कर्मचारियों के निलम्बन को वापस लेगी और उनकी सेवाएं जारी रहेंगी।