यूथ कांग्रेस की बैठक में पंहुचे सांसद दीपेन्द्र हुडडा ने कहा
विधानसभा चुनाव में युवा कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका होने जा रही है
रोजगार , क्राइम और नशा का मुद्दा लेकर युवा कांग्रेस प्रदेश में लोगों के बीच जाएगी
कांग्रेस पार्टी युवाओं को चुनाव में आगे लाने का सुनिश्चित कर रही है
कांग्रेस हरियाणा में 90 की 90 सीटों पर मजबूत है
*543 में से 99 अंक पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा का बयान*
सदन में नेता पक्ष और विपक्ष दो अहम पद होते हैं
नेता विपक्ष के लिए 54 अंक चाहिए होते हैं और राहुल गांधी के पास में 99 है यानी दोगुना है
वही सत्ता पक्ष के लिए 272 चाहिए होते हैं जिससे भाजपा के बहुत कम है
नेता पक्ष और विपक्ष में मेरिट के आधार पर कौन बना है यह है भाजपा से पूछा जाए