PM Narendra Modi Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज (1 जुलाई) फैजाबाद (अयोध्या) लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की हुई हार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा है कि, ”अयोध्या ने राम भगवान की जन्मभूमि ने बीजेपी को मैसेज दिया। ये आपके सामने मैसेज (अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद) बैठे हुए हैं।”
राहुल गांधी ने कहा, ”मैंने (अवधेश प्रसाद) इनसे पूछा कल कॉफी पी। इनसे मैंने पूछा कि बताइए ये हुआ क्या, बीजेपी ने राम मंदिर का उद्घाटन किया। फिर कैसे वो हार गई। आपको कब पता लगा कि आप जीत रहे हैं तो इन्होंने कहा, मैं पहले दिन से जीत रहा था।”
राहुल गांधी ने कहा- अयोध्या की जनता से जमीन छीनी गई और मुआवाजा नहीं मिला
राहुल गांधी ने कहा, ”अयोध्या में एयरपोर्ट बना, अयोध्या की जनता से जमीन छीनी गई और आज तक उन्हें मुआवाजा नहीं मिला है। जब मैंने योध्या शब्द का जिक्र किया तो मेरा माइक ऑफ कर दिया गया।” इतना ही राहुल गांधी ने यह भी कहा कि, “नरेंद्र मोदी अयोध्या से लड़ना चाहते थे, लेकिन सर्वे में उन्हें हार दिखी, इलिए वाराणसी गए। उन्होंने तीन बार सर्वे कराया था। लेकिन तीनों बार उनको हार के संकेत मिले थे।”
राहुल गांधी बोले- अयोध्या की जनता को तो छोड़िए, ये बीजेपी वाले को भी डराते हैं
राहुल गांधी ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी सिर्फ अयोध्या की जनता को ही नहीं बल्कि बीजेपी वालों को भी डराते हैं। राहुल गांधी ने कहा,
”राजनाथ सिंह ने बाहर मुझसे मिले और मुझे नमस्ते किया। मोदी जी यहां बैठे हैं लेकिन कोई मुस्कुराहट नहीं है, सीरियस हैं। उन्हें लगता है कि कहीं नमस्ते करते मोदी जी ना देख लें। कहीं दिक्कत ना हो जाए। यहां बैठे हैं तो चुपचाप हैं। यही कहानी गडकरी की भी है। अयोध्या की जनता को तो छोड़िए, ये (मोदी) बीजेपी वाले को डराते हैं।”