विस्तृत कार्यकारिणी बैठक में बोलते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि डबल इंजन सरकार द्वारा 10 सालों में किए गए विकास और जनहित कार्यों के आधार पर तीसरी बार जनता भाजपा सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की सोच अंत्योदय की है। अंत्योदय की भावना पर चलते हुए हमने पिछले 10 सालों में 50,000 परिवारों को अंत्योदय श्रेणी में चिन्हित किया है। ये वो लोग थे जिनके पास काम करने के लिए कोई पैसा नहीं था। हमारी सरकार ने 50,000 लोगों को परिवार उत्थान योजना के तहत लोन देकर आगे बढ़ने का काम किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने पर सभी कार्यकर्ता और प्रदेश की जनता का आभार जताया।
नायब सैनी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान बहुत-सी समस्या हमारे सामने आई, जो अब हमारे लिए अनुभव देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हम पहले से ज्यादा शक्ति लगाकर 10 सालों में किए गए विकास कार्यों के आधार पर कार्यकर्ताओं के माध्यम से तीसरी बार प्रदेश में कमल का फूल खिलाने का काम करेंगे।
सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को गिनवाते हुए श्री सैनी ने कहा कि वर्ष 2014 में बुजुर्गों को 1000 रूपये बुढ़ापा पेंशन के रूप में मिलते थे और अब 2024 में बुजुर्गों को 3000 रूपये बुढ़ापा पेंशन मिल रही है। पिछले साढ़े 9 साल में हमारी सरकार ने बुढ़ापा पेंशन में 2000 रूपये का इजाफा किया। उन्होंने कहा कि अब बुजुर्गों को पेंशन बनवाने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे हैं। हमारी सरकार ने ऐसी योजना लागू की जिससे 60 वर्ष पूरे होते ही बुजुर्गों की बुढ़ापा पेंशन अपने आनी शुरू हो जाती है। प्रदेश के 2,32,000 लोगों की इस योजना के तहत पेंशन बनकर उनके घर पर पहुंची है। प्रदेश में 19 लाख 65,000 बुजुर्गों को बुजुर्ग सम्मान भत्ता मिल रहा है।
नायब सैनी ने कहा कि सरकार ने दयालू योजना के तहत 8037 परिवारों को वित्तीय सहायता देकर सहयोग किया है। हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के तहत 23 लाख परिवारों के 84 लाख लोगों को बस में 1000 किलोमीटर फ्री में यात्रा करने का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आयुष्मान कार्ड के साथ चिरायु योजना को लागू किया, जिससे प्रदेश के एक करोड़ 19 लाख लोगों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज का लाभ मिल रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अंत्योदय परिवार की छत के ऊपर फ्री में सोलर सिस्टम लगाया जा रहा है। इस योजना के तहत जिस परिवार की आय एक लाख से कम है, उसको 60 हजार रुपए केंद्र सरकार और 50 हजार रूपए प्रदेश सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 47 लाख परिवारों के बीपीएल राशन कार्ड बनाए गए हैं, जो वर्ष 2014 में 25 लाख 12 हजार कार्ड थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज बीपीएल राशन कार्ड काटे जाने की अफवाह फैला रही हैं जबकि प्रदेश में 10 साल में 21 लाख परिवारों के बीपीएल राशन कार्ड और बनाए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में जब काफी रोजगार बंद हो गए तब सरकार ने रेहडी- फड़ी का काम करने वाले जरूरतमंद परिवारों को बिना ब्याज 10- 10 हजार रुपए की मदद करने का काम किया है। अब तक 1 लाख 41 हजार लोगों को यह सहायता सरकार द्वारा दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में साढ़े 4 करोड़ लोगों को लाभ दिया है। हरियाणा प्रदेश के 63 हजार लोगों को इस योजना के तहत मकान बनाकर चाबी सौंप दी गई है। अभी 16 हजार मकानों का निर्माण चल रहा है, उनका जल्द ही निर्माण कार्य पूरा करके चाबी सौंप दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि वह सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं, ताकि प्रदेश में तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा सरकार का गठन किया जा सके।