Punjab Mann Govt Farmers Water Resources Management: पंजाब में भगवंत मान सरकार जनता की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए प्रदेश के विकास का काम कर रहे है। हाल ही में मान सरकार ने पंजाब के किसानों के खेत के सिंचाई के लिए नहरी पानी की व्यवस्था को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है।
दरअसल मान सरकार ने हर एक खेत तक नहरी पानी पहुंचाने, जल संवहन और वितरण को अनुकूल बनाने के लिए परित्यक्त नहरों, रजवाहों और माइनरों के पुनर्वास सहित वाटरशैड मैनेज इनेशेटिव के लिए नए आयाम तैयार किए हैं। इस बात की जानकारी पंजाब के जल संसाधन मंत्री चेतन सिंह जौरामाजरा ने दी है।
114 जगहों पर पहुंचा पानी
जल संसाधन मंत्री चेतन सिंह जौरामाजरा ने बताया कि पिछले साल विभाग की कड़ी मशक्कत और कोशिश के कारण पहली बार करीब 900 स्थानों तक पानी पहुंचा था। इसमें से कुछ जगहों पर तो 35-40 सालों से पानी की कमी थी। जल संसाधन मंत्री ने बताया कि सरकार अपने परमानेंट वाटर मैनेजमेंट के मिशन को जारी रखते हुए इस साल 114 जगहों पर जल प्रवाह बहाल कर रही है। इसमें से 13 ऐसे क्षेत्र है जहां 40 साल के लंबे इंतजार के बाद पानी पहुंचा है। वहीं, 2 क्षेत्रों में 35 साल के बाद, 50 जगाहों पर 18 साल के बाद और 5 ऐसे क्षेत्र थे जहां 25 साल के बाद पानी पहुंचा है।
: पंजाब की जनता को बड़ी आर्थिक राहत, मान सरकार ने बंद किए 16 टोल प्लाजा
इन जगाहों की सूखी जमीन पर पहुंच पानी
जल संसाधन मंत्री ने बताया कि इन जगाहों में कपूरथला, लुधियाना, एसएएस नगर, गुरदासपुर, संगरूर, जालंधर, फतेहगढ़ साहिब, अमृतसर, एसबीएस नगर, पटियाला, अमृतसर, होशियारपुर, मोगा, रोपड़ और मलेरकोटला जिलों में हैं। इसके अलावा जल संसाधन विभाग ने जलमार्गों के जीर्णोद्धार के लिए पिछले साल चलाए गए अभियान को जारी रखते हुए इस साल भी करीब 1,573 जलमार्गों का जीर्णोद्धार किया है।