चंडीगढ़ : हरियाणा की सूचना, जनसपंर्क एवं भाषा, कला एवं संस्कृति मंत्री श्रीमती कविता जैन ने आज कहा कि प्रदेश के साहित्यिक परिदृश्य, राष्ट्रीय महत्त्व के विषय पर चिंतन-मनन एवं हरियाणवीं संस्कृति को समृद्ध करने के नजरिए से 17 मार्च, 2017 से पंचकूला के इंद्रधनुष आडिटोरियम में तीन दिवसीय हरियाणा साहित्य संगम का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि संगम का शुभारंभ 17 मार्च को प्रात: 10.00 बजे मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे, जबकि अध्यक्षता शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा और सहअध्यक्षता वह स्वयं करेंगी। उन्होंने कहा कि समापन अवसर पर राज्यपाल प्रोफेसर कप्तान सिंह सोलंकी मुख्यातिथि रहेंगे।
उन्होंने कहा कि हरियाणवीं साहित्य एवं ज्ञान को समृद्ध बनाने के मद्देनजर हरियाणा स्वर्ण जयंती वर्ष में आयोजित किए जा रहे इस तीन दिवसीय हरियाणा साहित्य संगम में भाषाई साहित्यकार, कवि, लेखक-चिंतक जुटेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार हो रहे इस आयोजन में हरियाणा के हिंदी, हरियाणवीं, पंजाबी, संस्कृत एवं उर्दू भाषा के साहित्यकार, लेखक, चिंतक शिरकत करेंगे।
संगम में सहकारिता राज्य मंत्री श्री मनीष कुमार ग्रोवर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री श्री कृष्णदेव कांबोज, श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री नायब सिंह, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। दोपहर 12:30 बजे मुख्य सचिव श्री डीएस ढेसी इस अवसर पर लगाए जाने वाले पुस्तक मेले का उद्घाटन करेंगे और शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री ओमप्रकाश धनखड उपस्थित रहेंगे, जबकि अध्यक्षता उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल करेंगे। 18 मार्च की शाम को आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज मुख्यातिथि एवं वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु अध्यक्ष के तौर पर शिरकत करेंगे। 19 मार्च को हरियाणा साहित्य संगम के समापन समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर राज्यपाल प्रोफेसर कप्तान सिंह सोलंकी शिरकत करेंगे, जबकि मुख्य संसदीय सचिव श्याम सिंह राणा, मुख्य संसदीय सचिव बख्शीश विर्क, मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा एवं मुख्य संसदीय सचिव डॉ. कमल गुप्ता विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।