सीएम नायब सिंह सैनी ने रोजगार के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा और कहा
किसी भी गरीब व्यक्ति को जिसके पास पैसा नही था कांग्रेस ने उनको नौकरी देने की कोशिश तक नही की
हमारी सरकार ने योग्यता के आधार पर 1 लाख 32 हजार नौकरियां देने का काम किया है
जो लोग टवीट करके वाहवाही लूट रहे है आमजन को भटकाने का काम कर रहे है उनको इतना ही कहूंगा तुम्हारे पेट मे दर्द क्यों हो रहा है
*कांग्रेस के कार्यकाल में युवा नौकरी पाने के लिए नेताओ के चक्कर काटते थे*
*हाई कोर्ट की डबल बेंच ने भी आर्थिक सामाजिक आधार पर दिए जाने वाले अंको की सराहना भी की थी*– सीएम
*इस नीति के कारण हजारों गरीब युवाओ को पक्की सरकारी नौकरी मिली है कांग्रेस का प्रायोजित भर्ती रोको गैंग भर्तियों में अड़चनें लाने का काम किया है मैं कांग्रेस को कहना चाहूंगा हमारी सरकार गरीब युवाओ के साथ खड़ी है*– सीएम
*CET का परीक्षा 3 वर्षो के लिए मान्य है, कांग्रेस के नेता को CET की जानकारी भी कम रहती है और भ्रम फैलाने का काम करता है कांग्रेस की सरकार अपने समय के कार्यकाल को देखे और रणदीप सुरजेवाला को कहना चाहूंगा कि अपने कार्यकाल को भी देखे*
*सुरजेवाला को कहना चाहूंगा कि 13 लाख 50 हजार युवाओ ने रजिस्ट्रेशन किया, जिसमे से 4 लाख 20 हजार युवाओ ने क्वालीफाई किया ऐसे 11 हजार युवाओ ने नौकरी को ज्वाइन किया है 2 हजार 697 बच्चे थे जिन्होंने सामाजिक आर्थिक आधार पर जॉइन करना था। हमने उन्हें रोका हुआ है लेकिन 11 हजार युवाओ ने जिन्होंने जॉइन किया है उनकी नौकरी पर कोई आंच नही है*
सुरजेवाला बिना जानकारी के झूठ फैलाने का काम करते है, ग्रुप सी की नौकरी में CET के माध्यम से 10 हजार युवाओ ने पेपर दिया लेकिन जितने बच्चे हमने बुलाने थे उनमें से बहुत कम क्वालीफाई हुए सुरजेवाला को इसकी भी जानकारी नही है
*जो हालात कांग्रेस ने गरीबो की गरिबो के बच्चो की की वह किसी से छिपी नही है*
*अगर रिव्यु पेटिशन में जाना पड़े तो हम जायेगे नही तो विधानसभा में विधेयक लेकर आएंगे**– सीएम