Amritpal Singh Latest News: सोमवार को 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो चुका है. एनडीए के कई बड़े सांसद शपथ ले रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन के नेता संसद परिसर में संविधान की प्रति लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पंजाब के सांसदों के शपथ ग्रहण के लिए 25 जून का दिन तय किया गया है. संसद की तरफ से शपथ लेने वाले 13 सांसदों के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं. लिस्ट में पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले अमृतपाल सिंह का नाम भी शामिल है. ऐसे में क्या अमृतपाल सिंह भी शपथ लेने के लिए खडूर साहिब पहुंचेगे?
बता दें कि साल 2023 में वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल सिंह की एनएसए कानून के तहत गिरफ्तारी हुई थी. अमृतपाल सिंह को असम की डिब्रूगढ़ जेल में रखा गया है. एनएसए कानून के तहत सरकार बिना किसी औपचारिक आरोप के 12 महीने तक व्यक्ति को हिरासत में रख सकती है.
अमृतपाल सिंह के जेल में एक साल पूरा होने के बाद एनएसए को बढ़ा दिया गया था. इस वजह से वे अभी जेल से बाहर नहीं आ सकते और न ही 25 जून को संसद में शपथ ले सकते हैं. वहीं अमृतपाल सिंह के वकील एडवोकेट राजदेव सिंह खालसा की तरफ से कहा गया कि संसद कार्यालय की तरफ से चुने गए सांसदों को शपथ के लिए फोन कर जानकारी दी जाती है. अमृतपाल सिंह की तरफ से भी फोन नंबर दर्ज करवाया गया है, लेकिन उसपर कोई जानकारी नहीं मिली है.
डीसी कार्यालय और गृह विभाग को भेजी गई एप्लिकेशन
एडवोकेट राजदेव सिंह खालसा के अनुसार, अमृतपाल सिंह की बेल के पंजाब सरकार के गृह विभाग और डीसी कार्यालय में एप्लिकेशन भेजी जा चुकी है. जब अमृतपाल सिंह के नाम ऑर्डर निकलेंगे, तब उन्हें जेल से बाहर लाकर संसद ले जाया जाएगा और सांसद की शपथ दिलाई जाएगी.