Devoleena Bhattacharjee: बिग बॉस ओटीटी 3 इन दिनों काफी चर्चा में है। यह शो आज रात 9 बजे JioCinema प्रीमियम पर शुरू होने वाला है। इस बार शो को सलमान खान की बजाय अनिल कपूर होस्ट करेंगे। इस बीच देवोलीना भट्टाचार्जी ने कंटेस्टेंट्स की सेलेक्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है।
देवोलीना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर किया और बताया कि कैसे किसी को प्रसिद्धि पाने के लिए बस कुछ नाटक करने और जेल जाने की जरूरत है और फिर उन्हें बिग बॉस मिलता है। साथ ही एक्ट्रेस ने वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित के सेलेक्शन पर भी सवाल उठाए।
देवोलीना भट्टाचार्जी ने पोस्ट कर लिखा, ‘जो लोग मुझसे पूछते हैं कि बिग-बॉस में जाने के लिए क्या करना पड़ता है? कहां ऑडिशन देना पड़ता है? वैसे हमारे टाइम पर ऐसा नहीं होता था लेकिन अब वक्त बदल गया है। फिलहाल के हालात देखकर मैं कंफर्म हूं कि रास्ते पर एक महीने तक लगातार चिल्लाए, या झगड़ा कीजिए, 1 या 2 थप्पड़ जड़ दीजिए जिससे पुलिस स्टेशन जाना पड़ेगा और आपकी पब्लिसिटी में चार चांद लग जाएंगे।’ देवोलीना ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘खुद को वायरल करने के आपके पास बहुत सारे माध्यम हैं। व्ल़ॉगर्स को बुला लीजिए और आपकी वीडियो बनाने के लिए थोड़ा ड्रामा करना जरूरी होगा। अगर आपने ये सब कर लिया और हर जगह लोग आपको गाली देने लगें तो समझ जाइए कि आपका बिग-बॉस में सेलेक्शन हो गया है।’
खैर, देवोलीना का ये पोस्ट देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने अपनी लड़ाइयों और फूड कार्ट के लिए मशहूर रही वड़ा पाव गर्ल पर कटाक्ष किया है। उन्हें अक्सर अपना घर चलाने के लिए खाने की गाड़ी रखने के लिए लोगों से लड़ाई करते हुए देखा गया है। यहां तक कि एक बार पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया था। बता दें कि, बिग-बॉस ओटीटी 3 में यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों भी नजर आएंगी।