*आम आदमी पार्टी हरियाणा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा की प्रेस कॉन्फ्रेंस*
अनुराग ढांडा ने कहा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को राउंज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिली है
कानून और सत्य की जीत हुई है लेकिन भाजपा सिस्टम का सम्मान नही कर रही है
देश के पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी राजनीति के तहत केजरीवाल को जेल में रखना चाहते है
ईडी आज तक कोई पैसा रिकवर नही कर पाई और कोई तथ्य पेश नही किया इसके बावजूद केजरीवाल को मिली जमानत का विरोध करने हाई कोर्ट पहुंच गई है
अरविंद केजरीवाल को बीजेपी किसी केस में नही बल्कि राजनीतिक कैदी बनाकर जेल में रखना चाहती है– अनुराग ढांडा
अनुराग ढांडा ने कहा ऐसा लग रहा है की कल ईडी के अधिकारियों को केंद्र सरकार की डांट पड़ी है और केजरीवाल की जमानत का विरोध करने का दबाब बनाया गया है
नीट एक्जाम तो लेकर कहा बोले अनुराग ढांडा
पूरे देश में चर्चा शुरू हो गई है। भाजपा में पेपर लीक नहीं होते बल्की पूरी सरकार ही लीक है
इनके राजनेताओं की सरपरस्ती में चल रहे गैंग की वजह से बच्चों की मेहनत बेकार जा रही है
हरियाणा में भी पेपर लीक के मामले सामने आए हैं– अनुराग ढांडा
दिल्ली जल संकट के मुद्दे पर अनुराग ढांडा का बयान
हरियाणा में टैंकर माफिया और पानी की चोरी की परमिशन दी गई है
सोनीपत और पानीपत में पानी की चोरी कर रही है
बीते साल बाढ़ के समय में हरियाणा सरकार ने झूठ बोला था उसी तरह अब तथ्य नही बताए जा रहे– अनुराग ढांडा