दीपेंद्र हुड्डा की प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा
रेल हादसे पर दुःख प्रकट करते है।
पिछले 10 साल में रेल दुर्घटना में वृद्धि हुई है केंद्र सरकार का कुप्रबंधन है।
आज की दुर्घटना भी इसी कुप्रबंधन का उदहारण है। संसद में भी हम यह उठाएंगे।
फौज के इंटरनल सर्वे में अग्निवीर योजना को लेकर सवाल है।
अग्निवीर योजना देश हित में नहीं है, कांग्रेस की पहले दिन से मांग है इस योजना को रोका जाए।
पार्लिशियल रोलबैक की योजना हैं तो इसका हम विरोध करते है।
अग्निवीर योजना को लेकर सांसद दीपेन्द्र हुडडा का बयान
अग्निवीर योजना को सरकार 4 साल से बढ़ाकर 7 करने पर मंथन कर रही है
हम ये कहते है कि ये अग्निवीर योजना देश हित मे नही है
इस योजना को रोक कर पक्की भर्तियां करे
सरकार इस योजना की गलती को सुधारें और योजना को वापिस ले
ये योजना देश की फौज के लिए घातक साबित हुई
रिपोर्ट भी बता रही है ये योजना गलत है
फौज की रिपोर्ट के मुताबिक इस योजना से जज्बे में कमी आई है
फौज का सबसे बड़ा हथियार मनोबल होता है जोकि इस योजना से घटा है
अग्निवीर योजना फौज की साख को घटाने का काम कर रही है
इस योजना को पूरी तरह स्क्रैप करके पक्की भर्ती की मांग हम रखेंगे
चुनाव के नतीजों में भी हरियाणा पंजाब , उत्तर प्रदेश के लोगो ने भी इस योजना को रिजेक्ट किया
यह योजना भाजपा के घोषणा पत्र में भी नही थी ना कि किसी वर्ग ने इस योजना की मांग की
सरकार ये बताए कि ये घातक योजना किसके सुझाव पर लाई