इशारों ही इशारों में एक बार फिर भूपेन्द्र हुड्डा पर गरजी किरण
लोकसभा टिकटों के वितरण में रंजिश निकाली गई- किरण
टिकट वितरण में हमें ख़त्म करने व मारने की साज़िश व षड्यंत्र रचे गए
टिकटें सही बंटती तो भिवानी व गुरुग्राम में जीतती कांग्रेस
पूरा सिस्टम अपने हाथ में लेकर दूसरों को मारना चाहते हैं
सबको पता है, 10 साल में कांग्रेस को 67 सीटों से कैसे तली में लगा दिया
अब भी हर विधानसभा में 5-5 नेताओं को थापी मार कर कंडीडेट बना दिया
टिकट तो एक को मिलेगी, बाक़ी सभी 2-2, 4-4 हज़ार वोट ही ख़राब करेंगे
इस हाल में मुझे कांग्रेस का कोई भविष्य दिखाई नहीं देता- किरण
कांग्रेस छोड़ने के सवाल को प्रभु इच्छा बता गई किरण चौधरी
हमने किसी का लेकर नहीं खाया, ना हमारे उपर ज़मीन हड़पने के मामले ना ED के
किरण ने कुमारी सैलजा को बताया CM के लिए सबसे लायक़।